फ़र्रूख़ाबाद
फर्रुखाबाद :- सीढ़ी से पैर फिसलने से राजमिस्त्री की हुई मौत

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 24webnews:- सीढ़ी से पैर फिसलने से राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के गैसिंहपुर निवासी 35 वर्षीय सुभाष पुत्र स्व0 मुंशीलाल राजमिस्त्री का करता था। बीती शाम गैसिंहपुर स्थित गैस प्लांट में काम करते समय अचानक सीढिय़ों से पैर फिसल गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी सोनी, पुत्री नैना, शिल्पी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।