
राजेपुर फर्रुखाबाद 24webnews:- स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर रहे पंचायत मित्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया। जिसे सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम डबरी निवासी धर्मवीर पंचायत मित्र था। रामौतार नें बताया कि सुबह लगभग 7:30 बजे थाना अमृतपुर क्षेत्र के नगलाहूसा कुठिला झील पर तिरंगा फैरानें के लिये ठेकेदार मुकेश लेकर आया था। धर्मवीर झंडा हाथ में पकड़कर कुठिला झील पंहुचा। उसी दौरान झंडे में लगा लोहे का पाइप कुठिला झील के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में लग गया। जिससे धर्मवीर के हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक प्रमित राजपूत नें उसे मृत घोषित कर दिया।धर्मवीर की मौत पर उसकी पत्नी रामा देवी व माँ निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश कुमार गौतम सीएचसी पंहुचे।
Pankaj