
छिबरामऊ कन्नौज :24webnews:- मक्का के खेत में रात 9 बजे पानी लगाने गए युवक का शव खेत से 3 किलोमीटर दूर ग्राम महुआ नगला स्थित मक्का के खेत में खून से लथपथ युवक मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को वहीं पास में खून से सना फावड़ा मिला। वहीं कुछ देर बाद एसपी प्रशांत वर्मा व डॉग स्कॉट टीम ने पहुंचकर बड़ी गहनता से छानबीन की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भौसे नगला निवासी जगवीर सिंह राजपूत का 20 वर्षीय पुत्र संजय राजपूत रात्रि लगभग 9 बजे अपने मक्का के खेत में पानी लगाने बाइक से गया था। सुबह तक वापस न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करते हुए खेत पर पहुंच गए। वहां पुत्र व बाइक न पाकर खेत के अंदर जाकर देखा तो मक्का के कुछ पेड़ टूटे व जमीन पर खून पड़ा देख घबरा गए। वहीं पास में खून से सना फावड़ा भी पड़ा था। फिर परिजन बाइक के टायर व खून के निशान का पीछा करते हुए ग्राम महुआ नगला निवासी वीरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह की मक्का के खेत तक पहुंच गए। वहां संजय का क्षत-विक्षत खून से लथपथ शव पड़ा देख होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने भीड़ को दूर हटा कर बैरिकेडिंग कर दी जिससे कोई शव के पास तक न पहुंच सके।
कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी डॉ अरविंद कुमार व डॉग स्कॉट के सुनीत कुमार व डॉगी डोंडी खोजबीन करते हुए कुछ दूर हंसराम के खेत तक जाकर बापस लौट आए। मृतक के पिता जगवीर सिंह ने बताया कि संजय सबसे बड़ा था। इससे छोटा भाई प्रशांत है। घटना के बाद से मां शशी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस बड़ी गहनता से छानबीन कर रही है।