बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सपाइयों का प्रदर्शन,
Kannauj News: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सपाइयों का प्रदर्शन, नारेबाजी कन्नौज। जिले में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। संक्रामक बीमारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है। इनकी रोकथाम न होने और जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज न मिलने पर सपाइयों ने शुक्रवार को आक्रोश जताया। जिला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। सीएमएस को ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं बेहतर करने की मांग की। शुक्रवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या सपा नेता जिला अस्पताल पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को ज्ञापन सौंपा। सपाइयों ने ज्ञापन में कहा कि बुखार से हजारों लोग पीड़ित हैं। लेकिन सरकारी अस्पतालों में न तो उचित इलाज लोगों को मिल रहा है और न ही पर्याप्त डॉक्टर हैं। आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी नहीं हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की यह हालत है कि डायलिसिस के समय बिजली की सप्लाई कट जाती है, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। जिले भर में डेंगू का प्रकोप है। लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। दूसरी तरफ जिला अस्पताल में वार्ड खाली पड़े हैं। इस मौके पर संजय दुबे, मनोज कठेरिया, विनोद यादव, अनुराग मिश्रा, बबलू, आफाक खां, आसिफ सिद्दकी, बाबू यादव, वीर पाल, राम वीर कठेरिया, दीपू यादव, रामजी दुबे आदि मौजूद रहे।
pankaj kanaujiya
Post Comment