उत्तर प्रदेश
बर्षा न होने की बजह से परेशान किसान? नहीं हो पा रही धान की रोपाई
कभी किसान बर्षा के पानी से परेशान कभी पानी न बरसाने से परेशान। बर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या है जो समय पर बारिश नहीं हो रही है। जिससे धान की रोपाई दिनोदिन लेट हो रही। समय पर वर्षा ना होने की कहीं न कहीं हम लोगों की ही कमी है जो समय पर मानसून नहीं आ पती है. कहावत में आता है कि जल ही जीवन है जल ही वृक्ष है. हम लोगो ने वनो की कटाई इस कदर की है जिससे हमारे पर्यावरण पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है