बसपा सुप्रीमों मायावती के 67 वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बसपाईयों नें पुन: सत्ता वापसी में आनें का संकल्प लिया

फर्रुखाबाद24webnews:- फर्रुखाबाद उत्सव गेस्ट हाउस में बसपा सुप्रीमों मायावती के 67 वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बसपाईयों नें पुन: सत्ता वापसी में आनें का संकल्प लिया। आगामी लोक सभा चुनाव के लिये भी बसपा प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारनें की हुंकार भरी।
शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बसपा की बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के कोर्डिनेटर संजय गौतम के अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बसपा का ही शासन चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले लोक सभा चुनाव में बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।उन्होंने दावा किया की प्रदेश की जनता का रुझान बसपा की तरफ ही है। यूपी में नाम बदलने की राजनीति चल रही है। यह अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं नें 67 वें जन्मदिन पर केक काटा और सुप्रीमों को बधाई दी। जिलाध्यक्ष नागेंद्रपाल जाटव, रामनरेश गौतम, विजय कटियार, विजय भास्कर, फजल मंसूरी, आरडी बौद्ध अच्छेलाल पाल सुदेश पाल रामरतन गौतम प्रमोद जाटव सत्यपाल जाटव अजय भारती, सुभाष गौतम अजय राजकुमार गौतम अजय पाल सिंह आदि रहे।