बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मंडल स्तरीय बैठक मंडल कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर नगर में संपन्न हुई

कानपुर 24webnews.com:-आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मंडल स्तरीय बैठक मंडल कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर नगर में संपन्न हुई,
मुख्य अतिथि माo शमसूदीन राईन साहब,मंडल जोन इंचार्ज, कानपुर,पश्चिमी प्रदेश,ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत चुनाव में तेज़ी लग जाए,प्रत्येक वार्ड में बैठक कर जनता को बहन जी की नीतियों और कार्यों को बताने का काम करे,
माo सूरज सिंह जाटव जी,मंडल जोन इंचार्ज,कानपुर,बरेली मंडल,ने भी माo बहन जी के कार्यों को विस्तार से बताया, माo राज कुमार गौतम, कप्तान मंडल जोन इंचार्ज, कानपुर मंडल,एवम माo बीपी अंबेडकर साहब,ने भी संबोधित किया,
इस अवसर पर माo नरेंद्र कुशवाहा जी,जितेंद्र संखवार जी,अनिल पाल जी,बौद्ध प्रिय गौतम जी,मंडल जोन इंचार्ज,प्रवेश कुरील जी,दीप सिंह जी,राम शंकर कुरील,शैलेंद्र सचान जी, जेपी गौतम जी,बब्लू चौधरी जिला अध्यक्ष कानपुर ने सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया,साथ में जिलाध्यक्ष,प्रवेंद्र संखवार,नागेंद्र जाटव,बब्लू गौतम, बीपी सिंह,कमल गौतम,
जिला उपाध्यक्ष भाई इमरान हाशमी, महासचिव राम नारायण निषाद जी, कोसाध्यक्ष सुनील गुप्ता,राज बाला बाल्मीकि, विधान सभा पूर्व प्रत्याशी,मोहन मिश्रा जी, जिला पंचायत प्रवीण मिश्रा जी,असलम राज ,सलमान कुरैशी, और जिला सचिव पंकज जगत,संदीप भगत,हरी किशन ब्रह्मा,राजू कुरील,सूरज गौतम,और विधान सभा के सम्मानित अध्यक्ष,सचिव उपस्थित रहे।