बाइक सबारों को तेज रफ्तार डबल डेकर बस नें कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी
फर्रुखाबाद – बाइक से घर जा रहे दो बाइक सबारों को तेज रफ्तार डबल डेकर बस नें कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। सूत्रों के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तीसराम की मडैया निवासी 28 वर्षीय अलवर पुत्र मनोहर लाल का बाढ़ में मकान कट गया था। जिसके चलते वह पांचालघाट बंधा पर झोपड़ी डालकर रह रहा था। कल रविवार को शाम वह अपने साथ 40 वर्षीय सोबरन सिंह पुत्र रामरतन निवासी आशा की मडैया के साथ बाइक से अपने गाँव खेत देखनें गया था। रविवार शाम को वह लौट रहा था। तभी जानकारों की मानें तो उसी दौरान चाचूपुर के निकट बस नें दोनों को कुचल दिया। जिससे सोबरन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अलवर को शाम 7ः25 बजे लोहिया में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान अलवर को भी डॉ. प्रवीन कुमार ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ममाले की जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया कि बस को अपने कब्जे में ले लिया और चालक मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Post Comment