फ़र्रूख़ाबाद
बिजली का करंट लगने से महिला की हुई मौत

कायमगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- बिजली का करंट लगने से महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे ग्राम पितौरा निवासी ३० वर्षीय प्रीती शर्मा पत्नी आशीष शर्मा घर पर टीवी चलाने के लिए तार लगा रही थी, तभी अचानक महिला को जोरदार विद्युत करंट लग गया और वह अचेत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर पहुंचे। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक अमरेश कुमार ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया।