बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत

कायमगंज फर्रुखाबाद 24webnews:-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा निवासी राशिद उर्फ गुड्डू मंसूरी उम्र 42 वर्षीय पुत्र फिदा हुसैन जो कि साइकिलों का कार्य शिवाजी की मूर्ति के निकट करता था। वह बीच में टेन्ट लगाने का कार्य भी करता था। बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरैनामऊ में पप्पू की बेटी की शादी में डेकोरेशन फिटिंग कर टेन्ट लगाने के लिए गया था। रात्रि को अचानक लाइट चली गई। जिस पर राशिद जनरेटर चालू करके तार जोड़ रहा था, तभी अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर अचेत हो गया। उसी सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉ0 विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही शवाना सहित 2 पुत्र तथा एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी के अनुसार राज टेन्ट हाउस के मालिक निवासी झब्बूपुर उसके पति को बुलाकर ले गये और मृत अवस्था मे सीएचसी में छोड़कर चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।