बिजली के करंट से युवक की हुई मौत
नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला मन्न निवासी आकाश कुमार (15) वर्षीय पुत्र रघुवीर यादव शनिवार शाम को घर की छत पर बने शौचालय में शौच करने के लिए गया। शौचालय के ऊपर रखा टीन का तख्ता रखा था। वहीं से बिजली केबिल कट होने के कारण शौचालय के गेट में करंट आ गया। करंट लगने से किशोर झुलस गया। गम्भीर अवस्था में आकाश को फर्रुखाबाद में किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के मना करने के बाद परिजनों ने डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर चले आए। परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।