बिजली के करंट से वृद्ध की हुई मौत

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 24webnews:-बकरी चराने गए वृद्ध तार से छू जाने से बिजली के करंट से हुई दर्दनाक मौत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूप नगर निवासी 60 वर्षीय सोने लाल कठेरिया अपनी बकरी ग्राम बिहार में प्रधान के ईंट भट्टे के निकट चरा रहे थे। ट्रांसफार्मर से भट्टे के लिये आया तार जमीन पर छू रहा था। सोनेलाल उसकी चपेट में आ गये। चीखपुकार सुनकर उनके बड़े भाई नौबत सिंह ने उन्हें दौड़कर बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी करंट का झटका लग गया। जिससे वह दूर जाकर गिरे। बाद में ग्रामीणों की मदद से सोनेलाल को विद्युत तार से अलग किया गया, लेकिन तब तक सोनेलाल की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी सत्यवती आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने आरोप लगाया कि लापरवाह बिजली विभाग झूलते हुए तारों को सही नहीं कराता। शिकायत किये जाने के बावजूद भी तार नहीं सही कराये गये। वृद्ध की जान चली गई। परिवारियों ने बताया कि तार को सही कराने के लिए जेई व लाइनमैन को कई बार बताया गया था, लेकिन यह लोग तार सही करने नहीं आये। वहीं परिजनों ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है।