Uncategorized
बिजली ठीक करते समय लाइनमैन को लगा करंट
फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी निवासी 23 वर्षीय सलमान पुत्र अहले हसन लकूला फिडर पर संविदा लाइन मैंन है। गुरुवार को वह अपने साथ पिंकी के साथ नखास कब्रिस्तान के निकट हाईटेंशन लाइन की सप्लाई ठीक करने पंहुचे। एसएसओ धर्मेन्द्र से सप्लाई बंद करा दी और पोल पर चढ़ गया। लेकिन अचानक सप्लाई चालू होनें से सलमान नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सभासद आमिर खलीफा ने उसे नाला मछरटटा में भर्ती कराया गया।