बिजली दरों को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल महोदया के नाम जिलाधिकारी एटा को ज्ञापन सौंपा

*बिजली दरों को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल महोदया के नाम जिलाधिकारी एटा को ज्ञापन सौंपा*
====================================
जिला ब्यूरो मोहित यादव लव
================================
एटा। सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर एवं बिजली दरों में होने वाली वेहताशा वृद्धि को रोकने के संबंध में आम आदमी पार्टी ने उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने राज्यपाल महोदया से मांग की है कि वर्तमान सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान आम जनता को सस्ती बिजली एवं किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराने की घोषणा की थी जिसे भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया चुनाव जीतने के बाद सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने का जो वादा विधानसभा चुनाव के दौरान किया था किंतु वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली एवं किसानों को मुक्त बिजली उपलब्ध कराना तो दूर की बात सरकार ने बिजली की दरों में तेईस प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भी पास किया गया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव का बोझ पड़ेगा और किसानों को सिंचाई के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी यह सरकार द्वारा पारित प्रस्ताव कहीं भी स्वीकार करने योग्य नहीं है वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन बड़ा है फिर क्यों सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी का काम किया है और प्रदेश की जनता एवं किसान को आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है आप पार्टी के महासचिव उमेश कांत प्रतिहार ने कहा की बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया से अपील करती है कि बिजली की दरों में की जा रही वृद्धि के मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएं एवं बिजली के दामों में होने वाली वृद्धि को रोकने के लिए सरकार द्वारा पारित प्रस्ताव को वापस लेने का आदेश पारित किया जाए जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े आम आदमी पार्टी जनता एवं किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी इस संदर्भ में दिनांक 25 जनवरी 2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में चेतावनी धरना प्रदर्शन किया गया था सरकार ने जनता को सस्ती बिजली एवं किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी सरकार के विरोध बिजली दरों को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी ज्ञापन देने के दौरान उमेश कांत प्रतिहार जिला महासचिव महिपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष जावेद खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मलखान सिंह यादव जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ सन्मत बाबू जैन जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सर्वेश कुमार एटा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव जिला अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ रवीश कुमार जिला मीडिया प्रभारी रत्नेश बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हरीश कुमार मंडल अध्यक्ष सीवाईएसएस मोहम्मद आसिफ जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फरमान सदस्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उदयवीर सिंह आदि पदाधिकरी मौजूद रहे।