उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबाद
बिजली विभाग की घोर लापरवाही, करंट लगने से दो लोग झु लसे

24webnews
बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से देव शरण पुत्र रामसहाय उम्र 24 वर्ष व विनोद कुमार पुत्र धनपाल उम्र 40 वर्ष निवासी नगला बॉसमई रात के समय खेत से घर आ रहे थे रास्ते में बिजली का तार टूटा पड़ा था उससे करंट लगने से घायल हो गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि तार कई दिनों से टूटा पड़ा था शिकायत करने पर भी नहीं जोड़ा गया.
मामला 132kv नीम करोली फीटर के अंतर्गत सिरोली फिटर के ग्रामीण क्षेत्र बांस मई का है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि जेई की लापरवाही की वजह से ही ऐसी घटनाएं घटित होती हैं।