बिजली विभाग द्वारा फर्जी कनेक्शन बताकर उतरबया ट्रांसफार्मर

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी राजवीर सिंह यादव का गांव के ही समीप 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिस पर उनकी समरसेबल भी लगी हुई थी। शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे और उपभोक्ता राजीव सिंह को उसका फर्जी कनेक्शन बताते हुए ट्रांसफार्मर उतारने की कोशिश की, लेकिन तब बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सामने विरोध किया तो उक्त कर्मचारी रात को तो वापस लौट गए, लेकिन शनिवार को पुन: दोपहर के समय अवर अभियंता बबना हर्ष कुमार, अवर अभियंता अनिल कुमार गौतम 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज अपने साथ लाइनमैन को लेकर राजवीर के खेत पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और कनेक्शन फर्जी बताकर ट्रांसफार्मर को उतार लाए। विद्युत विभाग की ओर से फर्जी ट्रांसफार्मर होने की थाना नवाबगंज पहुंचकर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। दी गई तहरीर में दर्शाया कि संयोजन का पैसा जमा नहीं किया तथा संयोजन अवैध तरीके से चलाने की बात कहीं गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजवीर सिंह ने बताया कि उसके पास सारी रसीदें मौजूद है। जो विभाग की ओर से दी गई है। कनेक्शन धारक का कहना है कि यदि कनेक्शन फर्जी था तो विभाग ने ट्रांसफार्मर व ट्यूबवेल कनेक्शन यहां आकर दिया। अपनी जालसाजी को छिपाने के लिए विभाग द्वारा दिये गये कनेक्शन को फर्जी बताया जा रहा है। इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहीं।