बीएसपी आजमगढ़ लोक सभा सीट से लडे गी उप चुनाव, रामपुर में नहीं लडेगी
लखनऊ। रविवार को बीएसपी की मुखिया मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बसपा रामपुर से लोकसभा का उप चुनाव नहीं लड़ेगी। साथ ही किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगी।
उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में उप-चुनाव होना है। आजम खान और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से ये सीटें खाली हैं। दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा था। जीत के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में आगामी 23 जून को होने वाले दो लोकसभा उप-चुनाव में से आजमगढ़ की सीट पर पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। बीएसपी आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव के लिए प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि, रामपुर लोकसभा की सीट पर पार्टी यह उप-चुनाव नहीं लड़ेगी।
क्योंकि इस सीट को अभी और मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2024 में इस सीट से जरूर बीएसपी अपना प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही इस सीट पर पार्टी किसी को भी अपना समर्थन नहीं देगी। ऐसी स्थिति में अब पार्टी के लोग यहां चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के दिये गये कार्यों को ही करने में जुटे रहेंगे।