बीएसपी ने सदस्यता अभियान पर दिया जोर सैकड़ों की संख्या में पाल व शाक्य समाज के लोगो ने ग्रहण की सदस्यता
प्रत्येक विधान सभा में75000 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

फर्रुखाबाद । नगर पंचायत नवाबगंज के ग्राम रायपुर में मुख्य अतिथि कानपुर मंडल प्रभारी माननीय नरेन्द्र कुशवाह, कानपुर मंडल प्रभारी माननीय रामनरेश गौतम, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र जाटव, पूर्व जिलाधयक्ष सत्यपाल जाटव, पूर्व जिलाधयक्ष विजय भास्कर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम गौतम,विधान सभा अध्यक्ष रामदत्त बौद्ध,सुधीर पाल, शाहरुख ,अजय पाल गौतम, अजय भारती,लाला राम श्रीवास्तव,बचान सिंह, ने बीएसपी का सदस्यता अभियान चला कर लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई । व पार्टी की नीति v रीति के बारे में बताया जिसमें दिवाकर ,कठेरिया व शाक्य समाज के लोगो की भारी संख्या थी।रामदास ,बाबूराम कठेरिया,रामनिवास सेक्टर अध्यक्ष राज किशोर गौतम अरविंद शाक्य जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वीनू टेलर आदि नवाबगंज में महेश चंद्र पाल के आवास पर बैठक की जिसमें पाल समाज के लोगो ने भी बड़ चड़ कर हिस्सा लिया व पार्टी की सदसयता ग्रहण की। निखिल कुमार पाल, अरुद्रेंड पाल, मुंशी लाल गौतम,बदन सिंह पाल,देशराज पाल, साकिर, राजेन्द्र गौतम आदि