बीते रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के दीवार में नकाब काटकर किया लाखों का मालपार। प्रधानाध्यापक ने थाने में दी तहरीर पुलिस की लापरवाही से शिक्षकों में आक्रोश
नवाबगंज फर्रुखाबाद :- नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय समेचीपुर मजरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने थाना पुलिस को दी तहसील में बताया कि वह रोजाना की बात अपने कार्यालय का ताला बंद करके अपने घर चले गए थे जबकि कल रविवार छुट्टी का व्यवस्था जिस पर प्रधानाध्यापक के मुताबिक वह कल अपने कार्यालय नहीं आए जब आज सुबह आज सुबह वह बच्चों को पढ़ने के लिए अपने विद्यालय आए तो वहां पहले तो गेट पर ही ताले टूटे पड़े थे उनके होश उड़ गए जब अंदर जाकर देखा तो सिक्के के नीचे से दीवार कटी हुई थी जिसमें अज्ञात चोरों ने घुसकर उसमें रखा इनवर्टर बैट्री रेडियो ब्लूटूथ माउस माइक तथा पूरा म्यूजिक सिस्टम कमरे में रखा स्वच्छता का सामान सावन तो लिया हार्पिक आदि तथा रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर चूल्हा तथा बच्चों के खदान में गेहूं चावल आज सारी चीज चोरी कर लेंगे जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने यह देख पहले मीडिया कर्मियों को सूचना दी उसके बाद थाने में लिखित तहरीर दी शिक्षक की तहरीनों के आधार पर बताया गया की विद्यालय में इसी सत्र में है चार बार चोरी तथा चोरी के प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं ऐसे में शिक्षक कहां तक कार्यालय की भरणी करें इस पुलिस के धमाल रवैया से कोई भी घटना का खुलासा न होने के कारण शिक्षक संघ 2 दिन के अंदर थाना पुलिस के विरोध धरना प्रदर्शन करने की बात बताई गई वहीं थाना पुलिस ने पीड़ित शिक्षक को तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया श्रीमान जी फोटो साथ में कई बार हुई चोरी की तहरीर तथा आज घटना के बारे में दी गई ।





Post Comment