बेजुबान जानवर को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा और वन विभाग की लापरवाही से गई एक बेजुबान की जान

फर्रुखाबाद 24webnews:-थाना जहानगंज की ग्राम पंचायत जैतपुर के नगला कछियन में कल दिनांक 23/11/ 2022 को सुभाष उर्फ( लालू) पुत्र मिथलेश के करौंदे के बाग में घुस गया जिसे उन लोगों ने लाठी-डंडों से मारने के लिए दौड़े जैसे ही नीलगाय बाग के चारों तरफ जो तार लिपटा था वह उसमें फंस गया फसने के बाद जैसे ही वह गिर पड़ा वैसे ही उन लोगों ने लाठी-डंडों से को मार डाला इसकी जानकारी गांव के ही देवेंद्र कुमार पुत्र मलखान सिंह ने दी उन्होंने बताया कि नीलगाय गर्भवती थी वन विभाग के डॉक्टर आए भी थे उन्होंने इंजेक्शन कैसे लगाए और उसे वहीं छोड़कर चले गए लापरवाही से उसकी मृत्यु हो गई कुत्तों ने नोच नोच कर पीछे-पीछे कैसा खा डाला है वह गर्भवती भी थी पहले उसे डंडे से मारा लाठी-डंडों से बाद में वन विभाग के लोग आए उन्होंने उसका इंजेक्शन लगाया और वही खेत में छोड़ कर चले गए आज सुबह जब पहुंचे तो मरी हुई मिली