बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद24webnews:- अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला हुसा निवासी सर्वेश शर्मा के युवा पुत्र सुमित शर्मा उर्फ की शादी 5 वर्ष पूर्व प्रीति के साथ हुई थी शादी एक ऐसा लड्डू है कि जिसे खाए बगैर रहा नहीं जाता यदि खा लिया तो किसी किसी को पूरे जीवन भर पछताना पड़ता है। यही हाल सुमित शर्मा और पप्पू के साथ हुआ पत्नी प्रीति नाराज होकर अपने मायके में रहने लगी उसने मायके से ही हरदोई कोर्ट में उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसी मुकदमे की तारीख पर सोमवार को अपने साथी श्याम पुत्र रक्षपाल के साथ बाइक लेकर हरदोई गया था। ग्राम कन हारी के पास बाइक बोलेरो की चपेट में आ गयी जहां सुमित शर्मा उर्फ पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर कार्रवाई की मृतक की मां शांति देवी ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया कानूनी कार्रवाई के बाद सब घर लाया गया चार भाइयों में दूसरे नंबर का बेटा इस दुनिया से विदा होने के कारण मां-बाप भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है।
Pankaj