20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

*ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक कायमगंज* *भू माफियायों पर सरकार बुलडोजर चलवा रही है।

*ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक कायमगंज* *भू माफियायों पर सरकार बुलडोजर चलवा रही है।

*ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक कायमगंज* *भू माफियायों पर सरकार बुलडोजर चलवा रही है जनपद फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी कायमगंज काली माता और सिद्धेश्वर आश्रम पर अवैध कब्जा का नहीं ले रहे कोई संज्ञान* जिलाधिकारी फर्रुखाबाद में दिया कार्रवाई करने का दिया था झूठा आश्वासन लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसमें कुछ समय पहले उप जिलाधिकारी कायमगंज ने जगह खाली करने का तहसीलदार को दिया था आदेश सिद्धेश्वर आश्रम काली माता के मंदिर पर ग्राम पंचायत की संडास की जगह पर अवैध कब्जा ग्राम पंचायत गौर खेड़ा ब्लाक कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद में ग्रामीणों ने सिद्धेश्वर आश्रम काली माता के मंदिर की जगह जिसका खसरा नंबर 592,593 पर अवैध कब्जा कर लिया जबकि आश्रम को जगह दान करनी चाहिए वहीं पर ग्रामीणों ने अपनी दबंगई के चलते अवैध कब्जा करके काली माता के मंदिर की जगह पर कब्जा करने वाले शीशपाल पुत्र जय राम बृजभान पुत्र जय राम सतीश पुत्र जय राम अरविंद पुत्र जय राम नन्हे पुत्र जय राम ने अवैध कब्जा कर लिया है जब कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा किए हैं उन लोगों की हस्तियां मिटा देगें भूमाफियाओं को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा अगर भू माफियाओं ने सरकारी और गरीबों की जगह पर अवैध कब्जा किया है तो उनकी खड़ी हुई बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया जाएगा इधर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद उप जिला अधिकारी कायमगंज प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ता जबकि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा जबकि मुख्य मंत्री जी के मंसूबों पर पानी फेर रहे जनपद फर्रुखाबाद के अधिकारी को इस बात की भनक तक भी नहीं है कि सिद्धेश्वर आश्रम काली माता का मंदिर ग्राम पंचायत गौर खेड़ा में अवैध कब्जा है अवैध कब्जा धारक दबंग और भू माफिया किस्म के लोग हैं जिन्होंने जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं ग्रामीणों द्वारा मना करने के बाद भी जगह को खाली नहीं कर रहे जब कोई भी कहता है तो धमकी तक दे डालते हैं जो कर पाओ कर लो हम जगह को खाली नहीं करेंगे इस तरह भूमाफियाओं के हौसले बुलंद अवैध कब्जा करके बैठे हैं ग्राम पंचायत गौर खेड़ा ब्लाक कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद में वहीं पर दूसरी जगह जो गांव में संडास जो पूरे गांव के शौचालय की जगह है जिसका खसरा नंबर 499,500 है उस पर भी ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा है जिसमें कब्जा धारक श्यामपाल पुत्र मुंशी शीशपाल पुत्र जय राम बृजभान पुत्र जय राम ने संडास की जगह पर अपनी दबंगई के चलते अवैध कब्जा किए हुए हैं जब कि वह पूरे गांव के शौचालय की जगह जो संडास के नाम से बोली जाती है उस पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है वहीं पर शीशपाल पुत्र जय राम बृजभान पुत्र जय राम यह लोग संडास की जगह के साथ-साथ सिद्धेश्वर आश्रम जहां काली माता का मंदिर है वहां पर भी अवैध कब्जा किए हुए हैं इस तरह ग्राम पंचायत गौर खेड़ा में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं इस तरह भूमाफियाओं के हौसले बुलंद रहे तो जितनी भी सरकारी जगह और गरीबों की जगह होगी उस पर यह लोग अवैध कब्जा करने से नहीं चूकेंगे जहां यह लोग सिद्धेश्वरी कली माता के मंदिर जो एक धार्मिक स्थल है वहां पर भी अवैध कब्जा किए हुए हैं जब धार्मिक स्थल पर कब्जा कर सकते हैं और सरकारी संडास की जगह पर कब्जा कर सकते हैं तो यह लोग गरीबों की जगह को कैसे छोड़ेंगे क्योंकि इन लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है प्रशासन के साथ आंख मिचौली खेल करके अभी सरकारी और धार्मिक स्थल पर कब्जा कर रहे हैं लिखित शिकायत देने पर जिलाधिकारी कायमगंज महोदय ने तहसीलदार कायमगंज को आदेशित किया खलिहान की जगह और संडास की जगह को तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाए जो उपाधिकारी कायमगंज का कार्य सराहनीय है जिन्होंने तत्काल प्रभाव से खाली करने के लिए आदेशित किया तहसीलदार कायमगंज को उपजिला अधिकारी कायमगंज से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने शासन दिया की कार्रवाई भी होगी और जगह भी खाली कराई जाएगी लेकिन वहीं पर जब तहसीलदार कायमगंज से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लेखपाल के पास आदेश होगा मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है

अनिल कुमार मिश्रा

Post Comment