ब्लॉक सकीट पर तैनात सचिव कुलदीप यादव ने मतदाता सूची से किया नाम गायब।
ब्लॉक सकीट पर तैनात सचिव कुलदीप यादव ने मतदाता सूची से किया नाम गायब।

*ब्लॉक सकीट पर तैनात सचिव कुलदीप यादव ने मतदाता सूची से किया नाम गायब।*
======================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
======================
एटा-उत्तर प्रदेश में काबिज योगी सरकार कितने भी फरमान जारी करते,भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही हो,फिर भी सरकारी कर्मचारी भृष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इसका जीता जागता उदाहरण है, ब्लॉक सकीट पर तैनात सचिव कुलदीप यादव, उन्होंने ब्लॉक स्तर पर होने वाले साधन सहकारी समिति के चुनांव में नामांकन करने वाली उर्मेश कुमारी पत्नी सुभाष चन्द्र का नाम ही मतदाता सूची से गायब कर दिया।इस आशय की लिखित जानकारी देते हुए,उर्मेश कुमारी ने उच्चाधिकारियों को बताया है, कि साधन सहकारी समिति इशारा की मतदाता सूची में मेरा नाम था,जिसके आधार पर मैं जब चुनाव हेतु अपना पर्चा भरने ब्लॉक सकीट पहुँची तो पता चला कि आपका नाम तो मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है।मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि सकीट ब्लॉक में तैनात सचिव कुलदीप यादव ने विपक्षी लोगों से मोटी रकम लेकर मेरा नाम मतदाता सूची से काट दिया है।उर्मेश कुमारी ने अपने साथ हुई इस घटना की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए सचिव कुलदीप यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।