भगवान गौतम बुद्ध की धरती के दर्शन कराएगी पुस्तक
बुद्ध की धरती संकिसा के अतीत पुस्तक का लोकार्पण संकिसा फर्रुखाबाद :- भगवान बुद्ध की अभिधम्म स्थली संकिसा की पावन धरती पर तहसील भोगांव क्षेत्र के गांव मानिकपुर के रहने वाले गौतम बुद्ध ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन के असिस्टेंट प्रोफेसर राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्ति डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य की पुस्तक संकिसा का अतीत, वर्तमान और भविष्य का संकिसा में लोकार्पण हुआ। जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र के अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील कुमार शाक्य द्वारा लोकार्पण किया गया।

- संकिसा की धरती पुस्तक के लोकार्पण पर मुख्य अतिथि विधायक सुशील कुमार शाक्य ने कहा कि वह समाज को आगे बढ़ाने का लगातार ही प्रयास करते रहे है। वह इस काम को लगातार ही आगे बढ़ रहा है। उन्हें खुशी हैं कि बौद्ध समाज आज के बर्तमान समय में काफी तरक्कत कर रहा है।
- सहायक प्रोफेसर डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध के जीवन शैली पर कार्यक्रम के मध्य प्रकाश डालकर कार्यक्रम स्थल को भगवान गौतम बुद्ध की भक्ति से लीन कर दिया। उन्होने आगे कहा कि उनके द्वारा लिखित पुस्तक भगवान गौतम बुद्ध की अभिधम्म स्थली पर गुजारे गए जीवन के सटीक दर्शन कराएगी।
- इस मौके पर धम्मपाल महाथेरो, कर्मवीर सिंह शाक्य, रामऔतार शाक्य, विमला देवी मौजूद रहे। ज्ञानादित्य शाक्य वर्तमान में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनकी साहित्यिक उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है। पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर अमृत विधायक सुशील शाक्य व डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य।
Post Comment