मंडलीय खेल सम्मान समारोह : खेल प्रतिभाओं को सौल आफ स्पोर्ट्स अवार्ड
Divisional Sports Award Ceremony: Soul of Sports Award to sports talents
18 नवंबर 21
मुरादाबाद : नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि मुजाहिद चौधरी एडवोकेट को ग्राम ढकिया में आयोजित मंडल स्तरीय खेल सम्मान समारोह में साहित्य, लेखन, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी एवं समाजवादी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी हसन उद्दीन सिद्दीकी द्वारा खेलों में अपना विशेष योगदान देने के लिए प्रणदीप सिंह गिल (वॉलीबाल), चौधरी फहीमउद्दीन (निशानेबाजी), बदरुद्दीन (क्रिकेट), असलम जावेद (वॉलीबाल ), इकबाल खान (हॉकी ) रईस अहमद को सौल आफ स्पोर्ट्स अवार्ड (खेल की आत्मा पुरुस्कार ) से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा अमरोहा से मुजाहिद चौधरी को साहित्य, लेखन, शिक्षा एवं समाज सेवा की श्रेणी में सम्मानित किया गया। प्रतिभावान खिलाड़ियों में शिफा सरकार (एथलेटिक्स) इन्तजार हुसैन (क्रिकेट) मुहम्मद आसिफ, मु. नावेद असलम, मु. असद जावेद और मुहम्मद हाशिम (सभी वॉलीबाल) और मु. फरहान को (बैडमिंटन) के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व खिलाड़ियों नईम अहमद, छोटे अंसारी, मु. फाकिर, सैमुअल सिंह गुड्डू और विपिन पहलवान (राष्ट्रीय खिलाड़ी), इरकान अली को शिक्षा और आरटीआई के क्षेत्र से नुसरत अली को भी सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुकेश यादव और मनप्रीत कौर को विशिष्ट अतिथि नवाब जान खां विधायक द्वारा यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। महमूद हसन सैफी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) डीपी यादव जिला अध्यक्ष माजवादी पार्टी, मुदस्सिर खान, चौधरी फरहत उल्ला मंडल प्रभारी राष्ट्रीय लोकदल, मैराजुलहक असांरी, लकी चौहान, इरकान अली, नुसरत अली, कैफ अंसारी, गुल अहमद, पंकज, मुहम्मद उमर अंसारी, शकील अहमद, जुल्फकार हुसैन, हाजी रशीद और शाकिर अली आदि मौजूद रहे। आयोजन अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी असलम जावेद, उपाध्यक्ष रईस अहमद, सचिव नईम अहमद, सह सचिव मुहम्मद उमर अंसारी, छोटे अंसारी नेअतिथियों एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत ढकिया के चेयरमैन मौ. फारुख प्रधान तथा संचालन मास्टर रईस अहमद ने किया। कार्यक्रम का आयोजन खेल विकास समिति ढकिया द्वारा किया गया।