मक्का बीज डिकाल्लब 9108 प्लस की कालाबाजारी हो रही बड़े पैमाने पर कृषि विभाग मौन
फर्रुखाबाद में हो रही मक्के की बीज की कालाबाजारी कृषि विभाग मौन

24webnews फरुखाबाद सरकारी दावों के बीच इस बार किसानों के लिए खेती काफी महंगी साबित हो रही है किसानों को इस बार चौतरफा मार सहनी पड़ रही है।
आलू की मार झेल रहा किसान अभी संभल भी नहीं पाया कि मक्का की बुवाई ने संकट खड़ा कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी से कि मक्का बीज डीकाल्ब 9108 प्लस की कालाबाजारी बहुत बड़े पैमाने पर हो रही है 1 हफ्ते पहले मक्का बीज का रेट ₹450 से ₹470 प्रति किलो मिल रहा था …। लेकिन वर्तमान समय में ₹550 किलो धड़ल्ले से दुकानदार बेच रहे हैं। दुकानदारों से बातचीत में पता चला कि दुकानदारों का कहना है कि हमको महंगी मिल रही है तो हम क्या करें दुकानदारों का आरोप है कि डिस्ट्रीब्यूटर वितरकों की मनमानी के चलते ही मक्का बीज में कालाबाजारी की जा रही है। कृषि विभाग कमीशन खोरी की चक्कर में इस ओर नही दे रहा ध्यान
कृषि विभाग की मिली भगत से दबा छिड़काव मशीने जो सरकार छूट पर किसानों को दे रही उसमे भी हो रही कमीशन खोरी
किसानो को ठगा जाना कोई आम बात नहीं है, ना ही कोई नई बात है।
कि किसानों को पहली बार कालाबाजारी का सामना नही करना पड़ रहा है किसान को जिस चीज की जरूरत होती है उसी चीज के दाम ऑटोमेटिक ही बढ़ जाते हैं या बढ़ा दिए जाते हैं। आलू में जब डीएपी की जरूरत होती है तो 1350 की जगह 1600की खरीदनी पड़ती है गेहूं में जब यूरिया की जरूरत होती है तो 266 की जगह 350 से 400 में खरीदनी पड़ती है।
यही हाल मक्का बीज डीकाल्ब 9108 प्लस का है किसान को दबाकर ठगा जा रहा है। शासन प्रशासन से यही मांग है कि मक्का बीज की कालाबाजारी कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर (वितरको) पर उचित कार्रवाई की जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके
विश्वप्रताप दिवाकर