smartslider3 slider="3"
Uncategorized

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी के तत्वाधान में निकाली गई शिव शंकर की शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी के तत्वाधान में निकाली गई शिव शंकर की शोभायात्रा


*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी के तत्वाधान में निकाली गई शिव शंकर की शोभायात्रा*
==================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
======================

एटा /अलीगंज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अलीगंज में शनिवार को प्रजापति ब्रह्मा कुमारी के आश्रम के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के पर्व पर शोभायात्रा निकाली गयी झाँकी में शिव व शंकर की झाँकी के अलग अलग महत्त्व बताया कि दोनों अलग अलग कर्तव्य बाले है शिवशंकर एक नही हैं प्रत्येक मोहल्ले में शिव ध्वज फहराया नगर की शाखा गोविन्ददास मोहल्ले पर श्रद्धालुओं को सेवा केन्द्र प्रभारी संगीता शर्मा ने कहा कि हम सभी मनुष्य आत्माओं को शंकर के जैसा तपस्वी मूर्त बनकर ,अपने अंदर की आसुरी वृत्तियों का नाश करना है ,और अपने अंदर देवी गुणों को धारण कर श्री लक्ष्मी और श्री नारायण के जैसा स्वयं को बनाना है। तभी हर घर मंदिर बनेगा और यह संभव तभी है। जब हम परमपिता परमात्मा बिंदु ज्योति स्वरूप निराकार शिव बाबा के द्वारा सिखाये गए ,राजयोग का हम निरंतर अभ्यास करेंगे। इस अवसर पर बीके संगीता रितू अनुपम मीनाक्षी गोविन्द दिवारीलाल सहित प्रदीप गुप्ता रतन लाल शाक्य डॉ अर्जुन सिंह सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button