महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वयं सभाली सुरक्षा की कमान
महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वयं सभाली सुरक्षा की कमान

*महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वयं सभाली सुरक्षा की कमान।*
=================
*कैलाश मंदिर और परसौन मंदिर के अलावा जनपद के सभी शिवालय छावनी में तब्दील रहे।*
=========================
जिला ब्यूरो मोहित यादव लव
===================
एटा/ हर हर महादेव के जयकारों से जिले के शिवालय गुंजायमान रहे। मंदिरों में जहां आस्था का सैलाब उमड़ा वही कावड़ियों. की भारी संख्या के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही।कावड़ियों और भगवान शंकर के भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्वयं जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह भारी पुलिसबल के साथ सुरक्षा बागडोर स्वयं सभालते नजर आ रहे थे।जगह जगह कावड़ियों को जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय फल वितरित कर पुण्य लाभ कमाते हुए प्रसन्न दिख रहे थे। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हर अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात रहे। श्रद्धा और आस्था का त्योहार महाशिवरात्रि बड़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया।औघड़ दानी भगवान शिव को रिझाने के लिए मंदिरों में शनिवार की सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के कैलाश मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और कन्याएं मनमोहक परिधानों में हाथों में पूजा की थाली लेकर सुबह से ही लाइन में लग गई। भारी भीड़ भाड़ को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में नगर के कैलाश मंदिर और परसौन मंदिर,जलेसर के पटना पंछी विहार मन्दिर पर पुलिस वालों की तैनाती की गई। सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर हर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहें।
आस्था का सैलाब हर मंदिर पर चारों ओर दिखाई दे रहा था। और मंदिरो पर हर-हर महादेव के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालु महिलाओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और मन मांगी मुराद मांगी। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देख कर अराजक तत्वों के हौसले परास्त रहे। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था से श्रद्धालु महिलाओं ने पूरे मन और विश्वास से भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।