महिला की हत्या पर पति सहित ससुराली जनों पर हुआ मुकदमा दर्ज
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 24webnews :- अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा महिला की फांसी लगाकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसे ने कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि अपनी पुत्री आरती का विवाह 2017 में सुरदीन पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम अभयपुर नगरिया पो0 ताजपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद से हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था। विवाह में 18 लाख रुपये खर्च किये थे। दिये गये दान-दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे और आये दिन पति सुरदीन, ससुर रामशंकर, सास, देवर सचिन, ननद खुशबू अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त करते थे। जिसकी कई बार ग्राम में पंचायत हुई, लेकिन उसके बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग बंद नहीं की। तीन दिन पूर्व मायके से बुलाकर ले आये थे। मेरी पुत्री के दो जुड़वा पुत्र है। 25 अप्रैल की दोपहर को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त की मांग पूरी न होने पर मेरी पुत्री की फांसी लगाकर मार दिया। जिसकी सूचना गांव के लोगों ने दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो पुत्री का शव घर के बाहर जमीन पर पड़ी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 498A, 304B आई.पी.सी. 3/4 दहेद प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी