माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण।

*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण।*
==========≈==========
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
======================
एटा-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल, इंटर मीडिएट के प्रथम पाली की परीक्षा पर नोडल अधिकारी एसडीएमअलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने अलीगंज के जनता इंटर कॉलेज केल्ठा, डीएवी इंटर कॉलेज, सुंदर देवी इंटर कॉलेज, बी0एल0 इंटर कॉलेज नगला रेवती,पहुंचकर वहाँ होने वाली परीक्षाओं का बारीकी से निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा,साथ ही सीसीटीवी कैमरों के लिए लगी एलसीडी पर सभी कैमरों की लोकेशन को बहुत ही गौर से देखते हुए,
उनके सुचारू रूप से चलने और मोनिटरिंग को लगातार ध्यान में रखने हेतु केंद्र व्यवथापक को निर्देश दिए।नोडल अधिकारी एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षाओं को कमरों में जाकर स्वयं वहाँ की स्थिति को देखा, इस अवसर पर उन्होंने सभी केंद्र व्यवथापको को कड़े निर्देश देते हुए नकल विहीन परीक्षा जारी रखने के सरकारी निर्देशों के पालन का पाठ पढ़ाया।साथ ही स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी विद्यालय में नकल की शिकायत मिली और पकड़ में आ गए तो उन केंद्रों और केंद्र व्यवस्थापकों की खेर नही।