फ़र्रूख़ाबाद
मानदेय ना मिलने पर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद 24webnews तीन माह से मानदेय ना मिलने से खफा विद्युत् विभाग के संविदा-निविदा कर्मचारियों नें कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मांग रखी की दो दिन में मानदेय भुगतान नही हुआ तो पूरी तरह से कार्य बहिष्कार होगा।विद्युत उपकेंद्र के हुसैनपुर तराई, नवाबगंज व हजियापुर उपकेंद्र से जुड़े लाइनमैन व एसएसओ ने शमसाबाद बिजली घर पर धरना दिया।प्रदर्शन कर रहे विद्युत् कर्मियों नें कहा की 20 जुलाई तक मानदेय नही मिला तो पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। कायमगंज के रुटौल बिजली घर पर व कंपिल में भी संविदा कर्मियों ने धरना दिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय नवाबगंज में ना मिलने पर कंप्यूटर आपरेटर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा| अध्यक्ष राम किशन, प्रमोद कुमार, वीर सिंह, श्यामपाल, प्रदीप कुमार, नीरज शंखवार आदि रहे।