Uncategorized
मारपीट में डीएमके अर्दली की पत्नी हुई घायल
फर्रुखाबाद 24webnews:- कोतवाली फतेहगढ़ के कुटरा मढैया निवासी दानवीर कश्यप जिलाधिकारी के अर्दली है।उनका पड़ोसियों से विवाद चलता है। दानवीर के भवन का निर्माण चल रहा है। जिसका सामान गुरुवार सुबह उनकी पत्नी 45 वर्षीय ऊषा छत से उठा रही थी। उसी समय पड़ोस के युवक से कहा-सुनी हो गयी। आरोप है की उसी समय पड़ोस के युवक छोटू, गुलाब, प्रताप व बाबू ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। जिससे ऊषा गंभीर रूप से घायल हो गयी।उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया।सूचना मिलने पर एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति व कोतवाल जेपी पाल भी लोहिया अस्पताल पंहुचे। उन्होंने पूंछतांछ की हालत बिगड़ने पर ऊषा को लोहिया अस्पताल से सैफई रिफर कर दिया गया| पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।