मार्ग दुर्घटना में युवक की हुई मौत
नवाबगंज फर्रुखाबाद:- बाइक सबार दम्पति तांगा की टक्कर लगनें से घायल हो गये| जिन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ युवक को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रक चालक का भी कार्य करता था । थाना मेरापुर के ग्राम बिज्जौरी निवासी 32 वर्षीय अभिनन्दन यादव अपनी पत्नी अनुपमा के साथ बाइक से लोहिया अस्पताल अपनी चचेरी बहन को देखनें जा रहे थे। उसी दौरान थाना नवाबगंज के सिरोली व नवादा मार्ग पर तांगे की टक्कर हो गयी जिससे दम्पत्ति घायल हो गये। अनुपम कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गयी| बाद में होश आनें उसने परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा। जहाँ चिकित्सक नें अभिनन्दन को मृत घोषित कर दिया। परिजन उसका शव लेकर थाना नवाबगंज पंहुचे। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment