मासूम की जान लेने वाले झोलाछाप का क्लीनिक सील
मासूम की जान लेने वाले झोलाछाप का क्लीनिक सील

खबर का असर
*मासूम की जान लेने वाले झोलाछाप का क्लीनिक सील*
– मासूम के पैर में निकली फुंसी का झोलाछाप ने किया था ऑपरेशन
एटा/अलीगंज। कस्वा के मोहल्ला निवासी एक मासूम के पैर में फंुसी निकलने पर झोलाछाप ने परिजनों के बिना मर्जी के ऑपरेशन कर दिया था। जिससे मासूम के पैर में रक्तस्राव शुरू हो गया था। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई थी, इस खबर को केसरिया हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया है।
ज्ञात हो कि कस्बा के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी हरिशंकर पुत्र भजनलाल के दो माह के मासूम बच्चे के पैर में फंुसी निकल आई थी। परिजन बच्चे को लेकर कस्बा के सराय अड्डा स्थित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध तिलकसिंह के यहां पर पहुंचे जहां पर झोलाछाप ने परिजनों की बिना मर्जी के ही मासूम के पैर का ऑपरेशन कर दिया। तभी से मासूम के रक्तस्राव शुरू हो गया। रक्तस्राव बंद नहीं होने पर झोलाछाप मासूम को फर्रूखाबाद स्थित एक क्लीनिक पर मासूम को ले गया, जहां पर मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के साथ ही झोलाछाप वहां से रफूचक हो गया।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा
मासूम की मौत होने पर परिजनों ने झोलाछाप पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए थाने में तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस झोलाछाप की तलाश में छापेमारी कर रहीं है।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने लिया खबर का संज्ञान
===============
झोलाछाप के मासूम का ऑपरेशन करने के बाद इलाज के दौरान की मौत हो गई। इस खबर को केसरिया हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को अपने 16 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका स्वास्थ्य महानिदेशक ने संज्ञान लिया, महानिदेशक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप के क्लीनिक को सील करा दिया है।
।