20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now
×

मुख्यमंत्री द्वारा 496.46 करोड़ रूपये की जनपद की 208 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा 496.46 करोड़ रूपये की जनपद की 208 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद को 496.46 करोड़ रूपये की 208 विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदान की गई। जिसमें 231.83 करोड़ रूपये के 103 कार्यों का लोकार्पण एवं 264.63 करोड़ के 105 कार्यों का शिलान्याय शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा नुमाइश मैदान में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में बटन दबाकर दबाकर शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया गया। लोकार्पित हुए कार्यों के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 82.4243 करोड़ के डी0एफ0सी0सी0 के अन्तर्गत अलीगढ़ बाईपास से आगरा बाईपास (नजदीक दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन) पर टूण्डला-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, 7.393 करोड़ के नगर पंचायत भवन मंडराक, गभाना, टप्पल, बरौली एवं जवां, 20.14 करोड़ के थाना रोरावर के आवासीय भवन, ब्लाक लोधा के ग्राम तालसपुर खुर्द, चिलकौरा, वादवामनी, चंदरौला, ब्लाक इगलास के ग्राम जैथोली, अर्निया ख्वाजा राजू, लाक गोण्डा के ग्राम पिपली, नगला जुझार में उपकेन्द्र भवन, ब्लाक टप्पल के ग्राम मोर, खण्डेहा एवं बुढ़ाका में उपकेन्द्र भवन निर्माण कार्य, 1.148 करोड़ के राजकीय आईटीआई अलीगढ़ में दो नग आईटी लैब का निर्माण कार्य, 29.591 करोड़ के सोमना खैर टैंटीगांव मार्ग (खैर सोमना मार्ग (ओ0डी0आर0) स्थित वंडर सीमेन्ट फैक्ट्री के ट्रकों के लिए मुख्य मार्ग एवं सर्विस मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य, हरदोई प्यावली नरूपुरा पनेहरा (ओ0डी0आर0) सिधौली पुल से जनपद बुलन्दशहर की सीमा तक संपर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण कार्य, ग्राम बढ़ेसरा से पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज होते हुए दूधमा पुलिया तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, पाली मुकीमपुर से लास्की मार्ग तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण,थाना अतरौली, थाना हरदुआगंज, थाना जवां में 32 क्षमता के हॉस्टल,बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण ।अतरौली के कल्यानपुर रानी, चण्डौस के विसारा, जवां के तालिबनग सहित अन्य बहुउददेशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

Post Comment