मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल किया प्रारम्भ
जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सामूहिक रूप से कराए जाने के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है जिसकी अधिकारिक बेवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in है। योजनान्तर्गत कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता, 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार रूपये कार्यक्रम आयोजन के लिए कुल 51 हजार की धनराशि प्रत्येक जोडे पर खर्च होगी। सामूहिक विवाह या निकाह का आवेदन आवेदिका द्वारा स्वयं किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र, पर ऑनलाईन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदिका को अपना आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के न्यूनतम एक सप्ताह पूर्व तक किया जा है। ऑनलाईन आवेदन पत्र पर दर्ज प्रविष्टियां की शुद्धता का पूर्ण दायित्व आवेदक का होगा।

Post Comment