मुरादाबाद के बीच बाजार बाइक में आग लगने से हड़कंप, भगदड़ जैसी स्थिति
There was a stir due to the fire in the market bike in the middle of Moradabad,
30 नवंबर 21 , मुरादाबाद : मुरादाबाद के व्यस्तम चौराहे और प्रमुख बाजार टाउन हाल पर खड़ी बाइक में आग लगने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र के उत्साही व्यापारी व युवाओं ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना से बाजार में काफी देर तक अफरा-तफरी फैली रही। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आगई थी।
पानी और मिट्टी डालकर पाया काबू
टाउन हाल शहर का व्यस्त बाजार है और भीड़भाड़ वाला इलाका भी है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण चहगल-पहल कुछ कम थी, लेकिन फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से खरीददारी करने के लिए महिलाएं काफी संख्या मेंं बताई गई हैं। दोपहर करीब दो बजे सड़क किनारे खड़ी बाइक में अचानक लपटें निकलने लगीं जो देखते ही देखते ऊंची हो गईं। आग लगने से आसपास भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। आग बेढ़ती देख आसपास के व्यापारी और युवा मौके पर आकर राहत कार्य में जुटगए। बाल्टी से पानी डालने के साथ लोगों ने मिट्टी भी डाली और जद्दोजहद करते हुए आग पर काबू पा लिया। क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस को सूचित करने से कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गईे, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बाजार और सड़क की स्थिति सामान्य हो गई है। बाइक बाजार की पल्सर बताई जाती है जो काफी पुरानी भी हैं। समाचार लिखे जाने तक बाइक स्वामी की जानकारी नहीं हो सकी थी।