मुरादाबाद में पधारे भूमा निकेतन हरिद्वार से महाराज, निर्यातक के परिवार को दिया आर्शिवाद
Maharaj from Bhuma Niketan Haridwar, who arrived in Moradabad, blessed the exporter's family

09 दिसंबर 21, मुरादाबाद। शहर के प्रसिद्ध निर्यातक व वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री विनोद खन्ना का परिवार में भूमा निकेतन हरिद्वार से श्री शंकर शंकराचार्य, अनन्त श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज पधारे। महाराज ने स्व.श्री विनोद खन्ना से अपने संबंधों की जानकारी देते हुए उनके सेवाभाव की सराहना की। इस मौके पर परिवार के साथ महाराज के अनुयायी भी उपस्थित रहे।
विनोद खन्ना के सेवाभाव की सराहना
गुरुवार को भूमा निकेतन हरिद्वार से श्री शंकर शंकराचार्य, अनन्त श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज का नोदी एक्सपोर्ट दिल्ली रोड मुरादाबाद पर आगमन हुआ। महराज जी सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय विनोद खन्ना के स्वर्गवास के उपरांत उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उनके परिवार के बीच आए थे। महारज जी ने स्वर्गीय श्री विनोद खन्ना को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनसे अपने संबंधों के विषय में विस्तार से बताया। महाराज जी के आगमन पर नोदी एक्सपोर्ट के स्वामी समाजसेवी नीरज खन्ना, शैलेश खन्ना ने महाराज जी की आरती करके उनका सपरिवार स्वागत सत्कार किया। महाराज जी ने उपस्थित लोगों और अखबार वालों को अपना आशीर्वाद और धर्म ज्ञान का उद्बोधन करते हुए स्वर्गीय विनोद खन्ना जी के परिवार से अनन्त स्नेही संबंधों पर विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान श्रीमति सुमन खन्ना, नीरज खन्ना, श्रीमती मीतू खन्ना, शैलेश खन्ना, श्रीमती प्राची खन्ना, नमित खन्ना, प्रांश खन्ना, नम्या खन्ना प्रगुन खन्ना, दीपक कपूर, प्रमोद खन्ना, अंकुर खन्ना, लक्ष्मण खन्ना, अनिल खन्ना सहित भारी तादाद में अनुयायी उपस्थित रहे।