मेला में मासूम बच्ची परिजनों से भटक गई बाघ वाला थाना की पुलिस ने परिजनों से मिलाया
एटा:- आज दिनांक 21.09.23 को थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन जिला एटा में “छठ मेला परसौन नाथ” में जनपद हाथरस से परिजनो के साथ आयी 04 वर्षीय मासूम बच्ची भीड- भाड होने के कारण परिजनों से भटक गयी जो बागवाला पुलिस को रोते हुए मिली थाना बागवाला पुलिस द्वारा उक्त बच्ची से स्नेहपूर्वक पूछा गया तो उसने अपना नाम पता बताया। थाना बागवाला पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर बच्ची के परिजनों को खोजकर बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। एटा पुलिस के इस मानवीय कार्य की बच्ची के परिजनो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।


Post Comment