मौत को दावत देते राया गाॅव मे झूलते बिजली के तार
मौत को दावत देते राया गाॅव मे झूलते बिजली के तार

*मौत को दावत देते राया गाॅव मे झूलते बिजली के तार*
===================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
===================
एटा। अलीगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राया में बिजली के खम्बों पर झूलते विधुत विजली के तार ग्रामवासियों की मौत का कारण बनते जा रहे है। ग्राम प्रधान पति निर्दोश पाल की शिकायत पर मीडिया टीम ग्राम राया पहुॅची। वहाॅ पर लटठों पर झूलते तारों की दशा को मीडियाकर्मी खुद अचम्भित रह गये।
ग्राम प्रधान ने बताया कि इन गाॅव में झूलते बिजली के तारों की चपेट में आकर तीन लोगों की आकस्मिक मौत हो चुकी है। जिसकी पूरी जानकारी विजली विभाग को दी गई थी लेकिन बिजली विभाग ने आज तक इन तारों को नहीं बदला है। बल्कि और भी जनहानि होने का बिजली विभाग इन्जार कर रहा है।मेरे द्वारा तमाम शिकायतें करने के बाबजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अनर्गल वाते करते है।
और लाईन सही करने के लिए पैसों की मांग करते है। ग्राम प्रधान पति निर्दोष पाल ने बताया कि यदि समय रहते राया ग्राम की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया गया तो मैं समस्त ग्रामीणों को लेकर इस समस्या के निराकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मिलॅूगा