युवक को बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण करने का किया प्रयास
अमृतपुर फर्रुखाबाद 24webnews:- ननिहाल जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े किशोर का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया। चीखपुकार करने पर पास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। ग्रमीणों ने पकड़े गये बदमाश को पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर निवासी दीपक कुमार का 12 वर्षीय पुत्र राम बदायूं रोड पर स्थित आदर्श कृष्ण जूनियर हाई स्कूल के निकट ननिहाल जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा था, उसी दौरान राजपुर की ओर से तेज गति से बाइक पर सवार थाना राजेपुर के गांधी निवासी प्रदीप पुत्र बृजपाल पंहुचा। आरोप है की प्रदीप ने बालक राम को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया, तभी चीख पुकार सुनकर पास में खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और प्रदीप को पकड़कर राम के परिजनों को सूचना दी। राम ने बताया कि वह अपनी ननिहाल राजेपुर के ग्राम लाइकपुरमामा राहुल के घर जा रहा था। सूचना मिलने पर दारोगा अमित व सुरजीत मौके पर पहुंच गये और युवक को हिरासत में ले लिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही का भरोसा दिया।