युवक खेत में पानी लगाते समय हुआ गायब
नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews :- मक्का की भराई करने खेत पर गया युवक लापता हो गया। पीडि़त पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गयी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ककिउली निवासी नरेंद्र शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर पर नहीं था। और अमृतपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर से गेहूं की कटाई का कार्य कर रहा था। सोमवार को सुबह उसका 17 वर्षीय पुत्र गोलू जो कि गांव के ही लल्लन दीक्षित की समरसेबिल से अपनी मक्का की भराई करने के लिए गया था। जो कि लौटकर कोई सामान लेने के लिए घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में गायब हो गया। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो जानकारी पिता नरेंद्र शर्मा को दी। सूचना पाकर घर पहुंचे नरेंद्र शर्मा ने भी गोलू को काफी तलाश किया तथा नाते रिश्तेदारियों में भी से पूछा, लेकिन उसका कहीं भी अता पता नहीं चला। तब वह थक हारकर पुलिस की शरण में पहुंचा। थाना पुलिस को पुत्र के गायब होने की तहरीर दी। थाना पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं। वही कार्यवाहक थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच हेतु पुलिस को मौके पर भेजा है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी