युवक ने जमीनी विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग24webnews:-
जमीनी विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
सल्फास खाने से युवक की हुई मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के चिकन गली में रहने वाले गणपति उर्फ पतरे30 वर्षीय पुत्र नन्हे लाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएससी नवाबगंज ले गए जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लोहिया पहुंचने पर डॉक्टरों ने गणपति को मृत घोषित कर दिया गणपत की पत्नी ने बताया बताया कि मेरे पड़ोसी ने मेरी जमीन खरीदी थी जिसका रुपया बकाया रह गया था उसी रुपए को जब मांगने गए तो पड़ोसी ने रुपए देने से मना कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर मेरे पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपने आत्महत्या कर ली मृतक के 5 बच्चे हैं दो लड़के तथा तीन बेटियां हैं संतोषी पवन शिवानी धूम और सौर्य है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चिक वाली गली निवासी राजमिस्त्री गणपत जाटव उर्फ पतरे की 16 बीघा जमीन बबना रोड पर है। जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत गणपत ने कई बार पुलिस से की। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने चुन्नू उर्फ करतार सिंह पुत्र अतर सिंह, रामचन्द्र पुत्र वंशीलाल, नंदन, कुनन्कू, नन्हे, शिवनन्दन पुत्रगण फेरूं सिह निवासी चिक वाली गली कस्बा नवाबगंज के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 452, 427, 354 (ख) व दलित उत्पीडऩ की धारा सहित मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करने से आरोपी पीडि़त को जानमाल की धमकी देने लगे। इस संदर्भ में भी पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते रविवार को राजमिस्त्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने गणपत जाटव को लोहिया रेफर कर दिया। परिजन लोहिया ले जा रहे थे, तभी रास्ते में राजमिस्त्री ने दम तोड़ दिया। जानकारी होने पर पत्नी पूनम व आदि परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा