Uncategorized
युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की
फर्रुखाबाद 24webnews:-कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी 25 वर्षीय प्रेम शर्मा पुत्र राकेश चंद्र शर्मा ज्योति ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग ली। जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। जानकारी होने ही परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। सूत्रों की माने तो प्रेम शर्मा कामकाज न करने पर आये दिन घर में क्लेश होता है। जिसके क्षुब्ध होकर शनिवार को पेट्रोल डालकर आग ली और आत्महत्या का प्रयास किया। भाई गगन को जानकारी हुई तो परिजनों के सहयोग से झुलसे युवक को उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया। घायल की पत्नी शिवानी व पुत्र बंसल लोहिया पहुंच गये। जहां उसका उपचार जारी है।

