युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद 24webnews:- ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से गुस्साए युवक अफजल ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। अफजल थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी कल्लू का 35 वर्षीय पुत्र था। बीती शाम नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी गफूर अपनी पत्नी व पुत्री अर्शी के साथ अफजल के घर गए। इन लोगों ने अफजल से कहासुनी कर उसे देर रात तक धमकाया था। ससुराल वालों ने थाने में अफजल की शिकायत की पुलिस भी रात में ही अफजल के घर गई थी। इसीलिए अफजल काफी परेशान हो गया उसने बेड पर स्टूल रखा और पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया। सुबह मां नूरजहां ने अफजल को फांसी पर लटकते देखा। सीओ सिटी प्रदीप कुमार थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। बताया गया कि अफजल का निकाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई थी। उससे अफजल के तीन बच्चे हैं अफजल का बीते 8 माह पूर्व ही अर्शी से निकाह हुआ था। अफजल ट्रैक्टर की ड्राइवरी करके गुजारा करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया