युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा आत्महत्या करने की दी धमकी
पिता और पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- पिता और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौके पर भीड़ जुट गयी। कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस नें उसे नीचे उतारा। थाना क्षेत्र के ग्राम गनीपुर निवासी विकास उर्फ लल्ला पुत्र शिवराज सिंह यादव नशे की हालत में आया और पड़ोसी युवक से विवाद करनें लगा। जिसके विवाद करते देख पिता शिवराज ने विकास उर्फ लल्ला की पिटाई कर दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची तो पुलिस नें उसे पकड़ने का प्रयास की तो उसने पत्थर चला दिये। जिसके बाद पुलिस मौके से चली गयी इसके बाद विकास नें पुलिस पर भी पिटाई का आरोप लगाकर बंद पड़े मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसके बाद उसने कूदकर आत्महत्या करनें की धमकी दी। उसने जिले के आलाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। इसके बाद थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश व दारोगा नरसिंह मौके पर आ गये । उन्होंने युवक को उतारने के लिये एक सिपाही को ऊपर चढ़ाया लेकिन सिपाही के ऊपर चढते ही विकास नें ऊपर से कूदनें की कोशिश की।जिसके बाद सिपाही को नीचे उतार लिया गया। लगभग ढाई घंटे बाद युवक को नीचे उतारा गया।