20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

यूपी में तैयार की जाएंगी ई-बसें,बिछेगा ई-बसों का नेटवर्क

यूपी में तैयार की जाएंगी ई-बसें,बिछेगा ई-बसों का नेटवर्क

उत्तर प्रदेश – पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ प्रदेश को ई-वाहनों का गढ़ बनाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा साल में 5,000 ई-बसों से एक-एक गांव को जोड़ा जाएगा। ये ई-बसें यूपी में ही तैयार होंगी। यूपी में ई-वाहनों का बिछेगा नेटवर्क, इंडस्ट्री के पर खासा जोर साथ बाजार होगा पांच गुना है। अगले चार वैकल्पिक ऊर्जा के तहत 7,500 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादन के लिए 100 से ज्यादा इकाइयां आगे आई हैं। सोलर पालिसी इस दिशा में मील का पत्थर साबित हुई हैं। पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट को लेकर कई देश संवेदनशील हैं। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कम ब्याज पर लोन देने को तैयार हैं। जापान के जापान बैंक फार इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने यूपी सरकार को भी प्रस्ताव दिया है। ग्रीन फाइनेंस के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट लाने के लिए ये कवायद की जा रही है। यूपी में जापान का खास फोकस इसलिए भी है, क्योंकि जापानी इंडस्ट्री भारत में यूपी को सबसे तेजी से उभरने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में देख रही है। ग्रीन प्रोजेक्ट योजना के तहत लोन गारंटी और इक्विटी से लोन दिया जा रहा है।

Post Comment