योगी सरकार ने दीवाली पर बिजली उपभोक्ताओं को दिया तोहफा,बकाए बिल पर नहीं कटेगी बिजली
योगी सरकार ने दिवाली पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली न काटने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक निर्बाध बिजली सप्लाई का भी आदेश दिया गया है। यूपी के उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने त्योहार पर बड़ी राहत दी है। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने रविवार को अफसरों को निर्देश जारी किए। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकाएदारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि त्योहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदार की बिजली नहीं काटें।

Post Comment