फ़र्रूख़ाबाद
राकेश कुमार जेई को दिया नोटिस एस डी ओ करेगे जॉच

फ़र्रुखाबाद भोळेपुर डिवीजन मे तैनात जेई राकेश कुमार प्रजापति कई सालो से एक ही जिले मे तैनात है।इसकी चर्चा है कि कोई भी जनता का काम हो बगैर रिश्वात के नही होता यह लोगो ने बताया कि यह शराब पीने का आदी है। हर समय नसे मे रहता है न हीं किसी का फोन जल्दी मे रिसीव करता है।इसके पास आय दे अधिक सम्पति है विशेष सूत्रों से पता चली है।सरकार का आय से अधिक सम्पति रखने पर सरकार सख्त कार्यवाही कर रही है।इसकी शिकायत अवर अभियंता आरपी यादव से लोगो ने कई वार की व अखवार की सुर्खियो मे रहने के कारण आर पी यादव ने इस मामले को संज्ञान मे लिया और अपने उच्च अधिकारों को अबगत किया व जेई को नोटिस दिया जिसकी जाँच एस डी ओ को सौप दी जांच के आधार पर कार्यवाही की जाये गी।बसपा सरकार मे इस जेई की तू ती बोलती थी।
pksagar