राजमिस्त्री का शव तालाब में उतराता मिला

दो दिन पूर्व घर से गायब राजमिस्त्री का शव तालाब में उतराता मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी राकेश पुत्र रमेश दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। राकेश राजमिस्त्री का कार्य करता था। रविवार को ग्रामीण तालाब की तरफ पशुओं को चराने गए तो उन्हें तालाब में शव तैरता दिखाई दिया। जानकारी पर ग्रामीण तालाब के पास एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला। लोगों ने राजमिस्त्री राकेश के रूप में शव की पहचान की। राकेश की पत्नी कान्ति देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। राकेश के 7 पुत्रियां हैं। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।